News

NIA brought terrorist Firoz from Bhopal to Ratlam | आतंकी फिरोज को भोपाल से लेकर रतलाम पहुंची NIA: राजस्थान पुलिस भी साथ में आई, पुलिस स्टेशन में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं


रतलाम10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राजस्थान पुलिस की वैन भी सा - Dainik Bhaskar

राजस्थान पुलिस की वैन भी सा

भोपाल सेंट्रल जेल में बंद आतंकी फिरोज को लेकर NIA और राजस्थान पुलिस रतलाम पहुंची है। रतलाम में जिस घर में आतंकी रह रहा था। वहां उस ले जाकर पूछताछ की है। इसके अलावा अन्य कुछ लोगों को भी गिरफ्तार करने की जानकारी मिली है।

20 से 22 एनआईए और पुलिस की टीम पहुंची बता दें की जयपुर दहलाने की साजिश रचने में फिरोज आरोपी है। एनआईए डीसीपी पंकज कुमार मीणा के नेतृत्व 20 से 22 एनआईए और पुलिस की टीम रतलाम आई है। आतंकी फिरोज को अभी शहर के स्टेशन रोड थाने में रखा है। थाने के अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं है।

शहर के स्टेशन रोड थाने में फिरोज से पूछताछ की जा रही है।

शहर के स्टेशन रोड थाने में फिरोज से पूछताछ की जा रही है।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है….



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *