Politics Against AAP In Delhi; Over Punjab Government Helicopter | पंजाब सरकार के हेलिकॉप्टर पर दिल्ली में राजनीति: सांसद बोलीं- पीला रंग देख केजरीवाल ने टैक्सी समझ लिया, भाजपा ने भी उठाए सवाल – Punjab News
पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर में बैठे सीएम भगवंत मान, सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया।
पंजाब सरकार के हेलिकॉप्टर को लेकर दिल्ली में राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के अलावा भाजपा नेताओं ने भी AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे और सरकारी हेलिकॉप्टर के प्रयोग पर सवाल उठाए हैं। यह पूरा विवाद एक
.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में पंजाब सरकार के हेलिकॉप्टर में सीएम भगवंत मान के साथ अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी-सीएम मनीष सिसोदिया भी दिख रहे हैं। स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- पंजाब सरकार का हेलिकॉप्टर पीले रंग का था, केजरीवाल जी ने इसे टैक्सी ही समझ लिया…।
उनकी इस पोस्ट के बाद अब एक-एक कर विपक्षीय दलों के नेता भी आम आदमी पार्टी की सरकार को घेर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल को बार-बार घेर रही स्वाति मालीवाल
यूं तो स्वाति आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन वे लगातार AAP नेताओं व सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को घेरती हैं। समाजसेविका स्वाति का विवाद तब सामने आया था, जब उन्होंने सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की सिक्योरिटी पर उन्हें धक्के मारने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद से अभी तक स्वाति लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं को घेरती आ रही हैं।
जानें किस-किस ने किया पोस्ट-
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल

जितेंद्र प्रताप सिंह- भाजपा वर्कर व मोदी समर्थक
