News

Punjab Pakistan Border War LIVE Update; Amritsar Pathankot Chandigarh | Bathinda Faridkot | पंजाब के 7 जिलों पर पाकिस्तान का हमला: फिरोजपुर में घर पर ड्रोन गिरा, 3 झुलसे; करतारपुर कॉरिडोर से 20 KM दूर धमाके – Punjab News


फिरोजपुर के खाई सेमे के गांव में ड्रोन गिरने से घर में आग लग गई। यहां 3 लोग जख्मी हो गए।

पंजाब में शुक्रवार रात पाकिस्तान ने फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में हमला किया। पाकिस्तानी ड्रोन घुसे तो आर्मी के डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही उड़ाना शुरू कर दिया। बावजूद इसके पाकिस्तान की तरफ से लगातार

.

फिरोजपुर के खाई सेमे के गांव में ड्रोन गिरने के बाद घर में आग लग गई। यहां 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय ड्रोन गिरा, घर की लाइट जल रही थी। वहीं गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर से 20 किमी दूर तेज धमाका हुआ।

हमले के बीच पठानकोट, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, फाजिल्का, पटियाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा में भी ब्लैकआउट कर दिया गया।

फिरोजपुर में खाई सेमे गांव में ड्रोन गिरने की वजह से कार भी जल गई।

फिरोजपुर में खाई सेमे गांव में ड्रोन गिरने की वजह से कार भी जल गई।

शुक्रवार रात फिरोजपुर, होशियारपुर समेत 7 जिलों में ड्रोन से अटैक हुए।

शुक्रवार रात फिरोजपुर, होशियारपुर समेत 7 जिलों में ड्रोन से अटैक हुए।

घर के आंगन में बैठे थे, तभी ड्रोन गिरा फिरोजपुर के खाई सेमे के गांव के लोगों का कहना है कि घर पर लखविंदर सिंह, उनकी पत्नी सुखविंदर कौर और मोनू घर के आंगन में बैठे हुए थे। उस समय घर की लाइटें जल रहीं थी। अचानक आसमान से आग का गोला आकर घर पर गिरा। कार और घर में आग लग गई। तीनों लोग झुलस गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। तीनों को तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। यहां लखविंदर कौर की हालत गंभीर बनी हुई है।

लखविंदर सिंह की पीठ बुरी तरह जल गई। उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लखविंदर सिंह की पीठ बुरी तरह जल गई। उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पाकिस्तान के पंजाब पर हमले से जुड़े बड़े अपडेट्स…

  • पठानकोट में देर रात हमले के बाद एयरबेस के पास पुलिस ने शुक्रवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान नदी के किनारे बम मिला। जिसके बाद सेना ने इलाका खाली करा दिया।
  • पठानकोट के गांव करोली के पास ड्रोन मिला। सेना ने इसे कब्जे में ले लिया है। यहां सुबह साढ़े 4 बजे भी 3-4 धमाकों की आवाज सुनाई दी थी।
  • गुरुवार रात हुए हमले के बाद बठिंडा में बीड़ तलाब और नथाना ब्लॉक के गांव तुंगवाली में खेतों में पाकिस्तानी रॉकेट के टुकड़े गिरे मिले। यहां रात को धमाके हुए थे।
  • होशियारपुर के कमाही देवी में भी रॉकेट गिरा मिला है। उच्ची बस्सी में रात सवा 8 बजे धमाके सुने गए थे। यहां आर्मी का कैंप है।
  • फरीदकोट में करीब 13 घंटे इंटरनेट बंद रहा। अफवाहें फैलने से रोकने को लेकर रात 12 बजे से यह आदेश लागू किया गया था। आज दोपहर 12:45 बजे इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।
  • पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि प्रदेश में बॉर्डर से लगते इलाकों में 9 एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे।
  • पंजाब में हालात देख सरकार ने सभी IAS अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उनके हेडक्वार्टर छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।
  • पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) ने पठानकोट, अमृतसर, जालंधर और जम्मू के लिए बस सेवाएं रोक दी हैं। कटरा जाने वाली बसें भी बीच में ही रोक दी गई हैं।



Source link

Please follow and like us:
error152
fb-share-icon
Tweet 20
fb-share-icon20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *