NGT Forest Encroachment Report; Delhi Sikkim | Goa | देशभर में 13,056 वर्ग किमी वन क्षेत्र पर अतिक्रमण: ये दिल्ली के क्षेत्रफल से 5 गुना; केंद्र की रिपोर्ट में 25 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के आंकड़े
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

केंद्र सरकार ने अभी तक 10 राज्यों ने वन अतिक्रमण पर आंकड़े प्रस्तुत नहीं किए हैं।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को राज्यों द्वारा सौंपे गए आंकड़ों के अनुसार 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 13,000 वर्ग किमी से अधिक वन क्षेत्र पर अतिक्रमण किया गया है, जो दिल्ली सिक्किम और गोवा के कुल भौगोलिक क्षेत्र से भी ज्यादा है।
पिछले सप्ताह एनजीटी को सौंपी गई रिपोर्ट में मंत्रालय ने कहा कि मार्च 2024 तक 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 13,05,668.1 हेक्टेयर (या 13056 वर्ग किमी) वन क्षेत्र अतिक्रमण के अधीन था। अभी तक 10 राज्यों ने वन अतिक्रमण पर आंकड़े प्रस्तुत नहीं किए हैं।

पिछले साल 7506.48 वर्ग किमी पर कब्जा था
पिछले वर्ष राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने एक खबर पर स्वतः संज्ञान लिया था, जिसमें सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया था कि भारत में 7,50,648 हेक्टेयर (या 7506.48 वर्ग किमी) वन क्षेत्र अतिक्रमण के अधीन है। जो दिल्ली के आकार से पांच गुना अधिक है।
इन 10 राज्य, यूटी ने डेटा नहीं दिया
बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान, तेलंगाना, प. बंगाल, नागालैंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख।
——————————–
वन भूमि में कब्जे की ये खबर भी पढ़ें…
40 जेसीबी लेकर जंगल पहुंचे कलेक्टर-एसपी:खंडवा में वन विभाग की 10 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा

खंडवा में जिला प्रशासन ने जंगल में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की। 26 दिसंबर को वन विभाग और जिला प्रशासन ने करीब 500 जवानों और 40 जेसीबी मशीनों के साथ अतिक्रमण क्षेत्र में दबिश दी। कब्जाई जमीनों में खंती खोदने की कार्रवाई की गई। पूरी खबर पढ़ें…